
आये दिन शिमला में पर्यटकों की संख्या देखने को मिल रही है दिसम्बर माह से लेकर जनवरी माह तक पर्यटकों की भीड़ ऐसे ही देखने को मिलती रहेगी प्राप्त आंकड़ो के अनुसार शिमला में विंटर सीज़न में 5 लाख से भी ज्यादा गाड़ियां आने की जानकारी मिली है पर्यटक इस महीने में एक उमीद लेकर शिमला घूमने आते है की उन्हे इस माह में बर्फबारी देखने को मिलेगी और लोगों का सब्र आज खत्म हुआ है लोगो के चेहरे में बर्फ को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता देखने को मिली है शिमला के साथ लगते अन्य क्षेत्रो में भी बर्फबारी देखने को मिली है पर्यटकों के साथ बातचीत करने पर मालूम हुआ की उन्हे उमीद नही थी की उन्हे इस तरह से शिमला में बर्फ देखने को मिलेगी इस तरह से अचानक बर्फ देख कर पर्यटक बेहद खुश नजर आ रहे है बता दे कल यानी 24 से 2 जनवरी तक विंटर कार्निवाल का आयोजन भी शिमला में किया जा रहा है काफी ज्यादा भारी संख्या में लोग क्रिसमस और न्यू ईयर देखने भी शिमला आ रहे है लगभग होटलों की बुकिंग 80℅ है शिमला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरी क्षेत्रों में प्रमुख सड़के अवरूद्ध है और फिसलन भरी है वही किसी भी आपात स्थिति में शिमला पुलिस ने 01772812344, 112 हेल्प लाइन नंबर जारी किये है