
ब्रह्माकुमारीज ने दी सेवा, सम्मान और सशक्तिकरण की मिसाल”
शिमला, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा देशव्यापी स्तर पर चलाए जा रहे “दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान” का हिमाचल प्रदेश में सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह राज्य इस अभियान को पूर्ण करने वाला देश का 14वां राज्य बना।
इस अभियान की शुरुआत 13 अप्रैल 2025 को शिमला से हुई थी, जो पूरे प्रदेश में विविध सेवाओं के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह का आयोजन ब्रह्माकुमारीज के पंथाघाटी स्थित सेवा केंद्र में भव्य रूप से किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री कपिल शर्मा (जिला कल्याण अधिकारी, शिमला) एवं पूर्व डिप्टी मेयर श्री राकेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा दिव्यांगजनों के हित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 21 प्रकार के विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं, जिनके आधार पर लाभार्थी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
बीके सूर्य प्रकाश, जो माउंट आबू से विशेष रूप से पधारे थे, ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से हिमाचल में हुए सेवा कार्यों की झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही “वेल्यू बेस्ड गेम प्रतियोगिता”, जिसमें ‘उड़ान पेरेंट्स एंड गार्जियन सोसाइटी ऑफ एमआर चिल्ड्रन, न्यू शिमला’ के दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता बच्चों – राहुल एवं रजत – सहित सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने सेवा अभियान से जुड़े सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की प्रमुख राजयोगिनी बीके सुनीता जी ने किया और अभियान को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों एवं ब्रह्माकुमारी परिवार का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।