
सोलन, एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, सोलन को गर्व है कि उसकी साहसी कैडेट कृतिका ने 18 मई 2025 को विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मी.) पर तिरंगा लहराकर इतिहास रच दिया। यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश एनसीसी निदेशालय तथा राज्य के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुकी है।
कैडेट कृतिका, जो राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब की छात्रा हैं, का चयन इस रोमांचक एवरेस्ट अभियान के लिए 4 अगस्त 2024 को तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल द्वारा किया गया था। कृतिका को इसके बाद विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजारा गया जिसमें ट्रायल कैंप, बेसिक और एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स शामिल थे। इन गहन तैयारियों ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से इस अभियान के लिए पूर्ण रूप से सुसज्जित किया।
पूरे अभियान के दौरान कर्नल संजय शांडिल ने उन्हें मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान किया, वहीं उनकी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट पूजा भट्टी ने हर मोड़ पर उनका मनोबल बनाए रखा। कृतिका का यह जज़्बा, अनुशासन और निडरता आज के युवाओं के लिए मिसाल बन गई है।
यह उपलब्धि और भी विशेष इसलिए है क्योंकि कृतिका 1 एचपी गर्ल्स बटालियन की दूसरी कैडेट बनीं हैं जिन्होंने एवरेस्ट फतह किया है। इससे पूर्व यह सम्मान कैडेट बलजीत कौर ने प्राप्त किया था।
कृतिका की इस सफलता से युवाओं को यह संदेश जाता है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, मार्गदर्शक सही हों और जज़्बा बुलंद हो, तो कोई भी ऊँचाई नामुमकिन नहीं है। यह विजय युवाओं को नशा, सोशल मीडिया की लत और निष्क्रियता से दूर कर, उन्हें साहसिक खेलों व राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर करने का सशक्त माध्यम है।
कर्नल संजय शांडिल ने इस महान उपलब्धि पर कैडेट कृतिका व लेफ्टिनेंट पूजा भट्टी को हार्दिक बधाई दी है और समस्त युवाओं से आह्वान किया है कि वे भी इस प्रेरणादायी मार्ग पर चलकर स्वयं को और देश को गौरवान्वित करें।